एक शाम हुआ करती थी
जो ढल गई
तेरे जाने के बाद एै दोस्त !
चाय की चुस्कियों में अब -
मज़ा नहीं रहा |
बादल गरजते रहे , बरसते भी रहे -
चौकोर टेबल ,
और वो चार कुरसियां !
नज़र नहीं आतीं |
एक प्याला चाय ,
और कई घंटे बातों के -
खत्म नहीं होते थे डांट पड़ने के बाद भी |
फिर इंतजार अगली चाय का ...
अब -
न वो शामें हैं ,
न कोई दोस्त तेरे जैसा
सिर्फ उलझने हैं
और -
उलझनों की चाय -
अच्छी नहीं लगती |
अमनदीप / विम्मी
जो ढल गई
तेरे जाने के बाद एै दोस्त !
चाय की चुस्कियों में अब -
मज़ा नहीं रहा |
बादल गरजते रहे , बरसते भी रहे -
चौकोर टेबल ,
और वो चार कुरसियां !
नज़र नहीं आतीं |
एक प्याला चाय ,
और कई घंटे बातों के -
खत्म नहीं होते थे डांट पड़ने के बाद भी |
फिर इंतजार अगली चाय का ...
अब -
न वो शामें हैं ,
न कोई दोस्त तेरे जैसा
सिर्फ उलझने हैं
और -
उलझनों की चाय -
अच्छी नहीं लगती |
अमनदीप / विम्मी