Monday, 12 March 2018

कैक्टस सुंदर होते हैं

कभी सपनो में तो कभी,
दीवार पर लगे पोस्टर से  झांकते  हो .
आ क्यों नहीं जाते
सामने मेरे
उग क्यों नहीं पड़ते मेरे अन्दर
जानती हूँ
सूख गयी है कोख
जो उगते हैं सूखी धरती पर
वो  कैक्टस क्या सुन्दर नहीं होते ?
कांटे होने पर भी
सजती है धरती उनसे
फूल भी उगते हैं उन पर
तुम भी उग पड़ो एक बार .........
बस ,   एक बार .........
फिर चाहे कैक्टस बन कर!!!!

©®अमनदीप / विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp