Tuesday, 14 August 2018

इंतज़ार

0७/0८/201८

एक ज़माना गुज़र गया
जाते - जाते कह गया
चाँदी उतर आई है बालों पर
थक गई होगी ,
बुन क्यों नहीं लेती ख्यालों की चारपाई?
सुस्ता ले ज़रा
ख्वाबों की चादर ओढ़
कुनकुनी धूप में |
शाम ढले जब लौटें पंछी
सुकून से मन की मिठास
चाय में मिला पिला देना
रात को सितारों की छाँव तले
बातें करना चाँद से
फिर -
एक और सुबह
एक और दोपहर
एक और शाम और रात का
इंतज़ार यूँ ही |
ख़त्म हो जाती है दिनचर्या
मैं वहीँ खड़ी रह जाती हूँ
फिर एक ज़माना गुज़रने को है .......

©®अमनदीप / विम्मी

Friday, 3 August 2018

मिलना तुझसे अब आसान हो चला है
ज़रूरतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता

चाँद तक दूरी नामुमकिन न थी मगर
हौंसला मेरा आज कल इम्तिहाँ नहीं लेता

हाल -चाल न पूछते तो क्या करते ऐ दोस्त
बेवफ़ा तू था मगर इल्ज़ाम नहीं लेता

हुनर मुझ में भी था कि मंज़िल को पा सकूँ
सूरज कभी किसी का एहसान नहीं लेता

दुनिया की सियासतों से वाकिफ हम भी थे
गुरेज़ इस पे था अमन हिसाब नहीं लेता .

©®अमनदीप / विम्मी

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp