Monday, 12 August 2019

तरक्की

दृश्य १
एक निर्जन सा चौराहा
बड़ा सा पेड़
साँय - साँय करती हवा
इक्का दुक्का गाड़ियाँ
मुट्ठी भर लोग

दृश्य २
एक छोटा सा चौकोर पत्थर
लाल काली रेखाएँ
थोड़ी सी अगरबत्तियाँ और एक दिया

दृश्य ३
स्वयं घोषित सेवक
कुछ रेड़ियों में फूल मालाएँ
ढोल मंजीरे

दृश्य ४
नींव का पत्थर
छोटा सा चबूतरा
 बड़ी तेज़ी से बढ़ती इमारत
उससे भी तीव्र गति से बढ़ती दान - पेटी
और उससे भी तेज़
बढ़ते पेट, महल, नौकर चाकर और गाड़ियाँ
अनगिनत भक्त
कुर्सी तक पँहुच ।

©®अमनदीप / विम्मी
१३-०८-२०१९

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp