मान लिया मैंने
तुमने कहा मत बोलो
चुप रही मैं
तुमने कहा खाना साथ खाएँगे
आधी-आधी रात तक राह तकी मैंने
तुमने मुझे
कपड़ों, बालों, जूतों और न जाने
किस किस बात के लिए कहा
हर बात सुनी मैंने
काश जीने के लिए भी कहा होता
बिना किसी शर्त.....
जी लेती मैं।
©®अमनदीप/विम्मी
No comments:
Post a Comment