सब कुछ छोड़ कर चले जाना चुप-चाप
बुद्ध होने के लिए जरूरी है क्या ?
तुम एक काम करना
तुम जा कर आना
आने से पहले कर आना गंगा स्नान
बहा आना मन की अनगिनत कुंठाएँ
या फिर
किसी मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे की ड्योढ़ी पर
बैठ सुनना मन की
विसर्जित कर आना सारी पीड़ाएँ
किसी बहती नदी में
निर्मल हो लौट आना
पर्वतों के धीर-गम्भीर अनुपम सौंदर्य के साथ
झरनों का मधुर संगीत
मिट्टी की पाक खुशबू लिए
संसार के नियम उलट कर
लौट आना
मुमुक्षु होने के लिए जरूरी है प्रेम में होना
मेरे पास आ निष्कपट मन से करना प्रेम
और बुद्ध हो जाना
यकीन मानो
इस भौतिक वादी युग में
सांसारिक जीवन जीते हुए बुद्ध हो जाना
अप्रतिम संयोग है।
२५/११/२०१९
बुद्ध होने के लिए जरूरी है क्या ?
तुम एक काम करना
तुम जा कर आना
आने से पहले कर आना गंगा स्नान
बहा आना मन की अनगिनत कुंठाएँ
या फिर
किसी मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे की ड्योढ़ी पर
बैठ सुनना मन की
विसर्जित कर आना सारी पीड़ाएँ
किसी बहती नदी में
निर्मल हो लौट आना
पर्वतों के धीर-गम्भीर अनुपम सौंदर्य के साथ
झरनों का मधुर संगीत
मिट्टी की पाक खुशबू लिए
संसार के नियम उलट कर
लौट आना
मुमुक्षु होने के लिए जरूरी है प्रेम में होना
मेरे पास आ निष्कपट मन से करना प्रेम
और बुद्ध हो जाना
यकीन मानो
इस भौतिक वादी युग में
सांसारिक जीवन जीते हुए बुद्ध हो जाना
अप्रतिम संयोग है।
२५/११/२०१९
No comments:
Post a Comment