Saturday, 27 June 2020

शकुनि अब लड़वाता नहीं प्यार से गला काटता है

हवा इन दिनों कुछ 
ज्यादा ही बदली सी लगती है
प्रत्येक व्यक्ति के अंदर 
बैठा  एक 
शकुनि...
समय के हिसाब से 
फेंकता है पासे....
और
देखता रहता है
टकटकी लगाए
किस ओर बैठेगा ऊँट...
या फिर
ऊँट को
अपने हिसाब से बैठा कर 
चलता है चालें...
शकुनि पहले से ज्यादा
शातिर  हो गया है
अब
कृष्ण को भी पता नहीं  चलती
उसके शकुनि होने की बात
अब लड़वाता नहीं वो....
प्यार से
एक एक का गला काटता है
संवेदनशीलता
और
समाज सेवा के नाम पर...

©®अमनदीप/विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp