Friday, 17 July 2020

चोर की दाढ़ी में तिनका

एक मुहावरा सबने सुना है
" चोर की दाढ़ी में तिनका "

अब सवाल नम्बर एक...
क्या चोर होने के लिए
दाढ़ी होना नितान्त आवश्यक है ?

सवाल नम्बर दो..
दाढ़ी में तिनका कैसे ढूँढा जाए ?

अनिवार्यता....
चोर की दाढ़ी होना जरूरी है
दाढ़ी में तिनका होना भी जरूरी है
तिनका होगा पर उसे ढूँढने की युक्ति निकालना तुम्हारी जिम्मेदारी है...

सबसे अहम सवाल
क्या हो अगर चोर की दाढ़ी ही न हो ?

निष्कर्ष
दाढ़ी होना या न होना चोर का और केवल चोर का अधिकार क्षेत्र है
आप उस पर सवाल नहीं उठा सकते...

इति

©®अमनदीप/विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp