Thursday, 9 July 2020

पिता




दुनिया में सबसे मजबूत कँधे
पिता के होते हैं
जो उम्र के बोझ से
दब जाएँ भले 
परन्तु सन्तान की
नाकामियों
तकलीफों
गलतियों
आकांक्षाओं को
बखूबी ढोने की हिम्मत रखते हैं....
छायादार वृक्ष
सदृश्य
उम्र की दहलीज के 
अंतिम पड़ाव तक
एक एक कर चुकते पत्ते
तब तक साया देते हैं
जब तक सलामत रहता है 
आखिरी पत्ता ....

©®अमनदीप/विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp