Thursday, 9 July 2020

पैरों के लिए रास्ते






लडकियों के पैरों के लिए
दो रास्ते होते हैं
एक दहलीज़ के अंदर 
दूसरा दहलीज़ के बाहर
न वो दहलीज़ के अंदर खड़ी हो
बाहर वालों को आवाज़ लगा सकती हैं 
न बाहर खड़ी हो 
अंदर वालों के कानों के पर्दों को
अपनी मुलायम आवाज़ से सहला सकती हैं...

©®अमनदीप/विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp