आज राखी बाँधेगी बहना
वो तो है इस घर का गहना!
भेंट मिलेगी उसको मन की
नाच रही है धा धा धिना ।
रोली टीका लगा माथे पर
राजा जैसा सज रहा है!
सबसे सुंदर मेरी राखी
भैया मन मन चहक रहा है।
बहना, मैं तेरा रखवाला
तू न कभी किसी से डरना!
दुःख हो सुख हो जो कहना हो
अपने इस भैया से कहना ।
तू है मेरा प्यारा भैया
जीवन जैसे भूल भुलैया!
छोड़ना न कभी मेरा साथ
कर वादा रख सिर पर हाथ ।
तू है मेरी प्यारी बहना
सँग सँग है हमको रहना!
राखी-धागे का पवित्र बंधन
निभाऊँगा मैं सारा जीवन।
साथ रहेंगे बहना भैया
चल डोले सँग ता था थैया ।
©®अमनदीप "विम्मी"
No comments:
Post a Comment