Wednesday, 29 December 2021

गोलू की पीली छतरी

 


गोलू पीली छतरी लाया

नाचा गाया ख़ूब इतराया


किसने देखी छतरी ऐसी

राजा की टोपी के जैसी


मैं तो हूँ राजा का बेटा

सावधान कोई मुझसे ऐंठा


पेड़ के नीचे सभा लगाई

तुम जनता मैं राजा भाई


बोला, सुनो ! एक कुर्सी लाओ

किसको क्या दुःख मुझे बताओ


कहो किसको क्या कहना है

सबको मिल जुल कर रहना है


बारिश संग तेज हवा तब आई

गोलू की छतरी पलटाई


हो गए पूरे कपड़े गीले

धुल गए सारे रंग चटकीले


सबने घर तक दौड़ लगाई

हो गई गोलू की जग हंसाई


हा हा हा हा ही ही ही ही


©®अमनदीप " विम्मी "

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp