Monday, 2 July 2018

मुझे सबसे डर लगता है



डर लगता है मुझे चाँद को देखकर
जिसे मैं एक बड़े प्यारे रिश्ते से
मामा कहकर बुलाती थी
क्योंकि उसकी चाँदनी छिटकाती निगाहें 
 टटोलती हैं मेरा बदन
और मौका मिलते ही छू लेतीं हैं उसे
मुझे आईने से भी डर लगता है
जो समेट लेता है मेरा रूप रँग
अपने अन्दर
और घूरता है मुझे मेरी ही नजरों से
मुझे सबसे डर लगता है
क्योंकि मैंने माँ के गले से निकलती
दबी , घुटी - घुटी , कराहती सी
चीख सुनी है
जो निकली थी उसके दिल से
असीम वेदना सहकर
उसने एक पिता को
जवान होती बेटी पर आसक्त होते देखा था
दबा दी गयी थी उसकी आवाज
झोंक दिया गया था उसके शरीर को
शमशान की जलती चिता में
हाँ , मैंने उस माँ के दिल का जख्म भी देखा है
जो रो रहा था फूट फूट कर अपनी किस्मत पर
पीट रही थी माथा
अपनी लड़की के सिरहाने बैठ
जो अपनी कोख में पल रही
भाई की भूख मिटने आई थी
अस्पताल में ,
इसलिए , मुझे डर लगता है
चाँद से -
जिसे मैं प्यार से मामा कहती थी
आईने से -
जो मेरा ही रूप मुझे दिखाता  है
और हर राह चलती निगाह से ,
हाँ ! मुझे सबसे डर लगता है

२९-०७-८८

©®अमनदीप/विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp