Friday, 14 June 2019

अनपढ़ लोगों में समझ नहीं होती




अनपढ़ लोग किताबें नहीं पढ़ पाते
पर पढ़ लेते हैं
मन और माथे पर चढ़ी त्योरियाँ
वे सफ़ेद कमीजों की आड़ में
नहीं करते काले धंधे
पाँच सितारा होटलों के बन्द कमरों में
नहीं रहते लिप्त अनर्गल कलापों में
गरीब होते हैं
पर
नहीं माँगते दहेज
वो तो सिर्फ दिन काटते हैं
कभी लड़ कर
कभी प्यार से
परत दर परत पालते हैं पीड़ा
नहीं मारते हक
सुना है
अनपढ़ लोगों में समझ नहीं होती......

©®अमनदीप / विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp