अक्सर तुम्हारे काँधे पर सिर टिकाए
खिड़की के उस पार झाँकते
जब भी कहा मैंने
देखो, कितना सुन्दर है चाँद
मेरे बालों को प्यार से सहलाते
अंकित कर चुम्बन माथे पर
बार बार तुमने कहा
मेरा चाँद ज्यादा खूबसूरत है
क्या इसलिए-
कि तुम्हें दिखे चाँद पर दाग?
कल कभी मेरे अस्त- व्यस्त कपड़ों
या बिखरे बालों को लेकर
कसी जाएँ फब्तियाँ बेवजह
और मुँह करें चुगलियाँ
तुम्हारे भी कानों तक पँहुचे फुसफुसाहटें
तब भी कहोगे चाँद से सुन्दर मुझे
या फिर
यूँ करते हैं
तुम बनो चाँद
तुम्हारी हर विवषता के बावजूद
अपना लूँगी तुम्हें
मैं नहीं चाहती
राम बनो तुम!!!
अमनदीप / विम्मी
२३ / ०९ / २०१९
No comments:
Post a Comment