Sunday, 2 February 2020

चुनना प्रेम



प्रेम और ईश्वर से
किसी एक को चुनना हो
तो चुनना प्रेम
और बाँट देना उसे औरतों में
यकीन मानो
वो प्रेम को सहेजना जानती हैं
अनगिनत रिश्तों में ढल
औरतें बाँट देंगीं  प्रेम
आने वाली पीढ़ियों में
और ये धरती
हो जाएगी ईश्वरमय।

© अमनदीप / विम्मी
०१/०२/२०२०

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp