Thursday, 9 July 2020

गोरैया




आज गोरैया ने 
गाना गाया
पोखर  में 
नहाईं  जी भर
धूप में बेख़ौफ़ 
खुद को सुखाया
फुदकती फिरी 
घास पर यूँ ही
सबने मिल 
चौपाल सजाया
बातों बातों में
किसी से रूठीं
फिर बातों से 
उन्हें मनाया
आज किसी से 
नहीं डरीं वो
आज किसी ने 
नहीं डराया....

©®अमनदीप/विम्मी

No comments:

Post a Comment

कविता संग्रह

  https://www.amazon.in/dp/B09PJ93QM2?ref=myi_title_dp